कई बार हम जीवन में इतना कुछ खो चुके होते हैं कि अब छोटी-छोटी खुशियों की तरफ हाथ बढ़ाने से भी डर लगता है ।
Sunday, 6 November 2016
दुनिया वाले
अक्सर दुनिया वाले आपको वैसा समझते हैं जैसा वो समझना चाहते हैं,
वैसा नहीं जैसा आप हैं ।
कयोकि वो आपको समझना ही नहीं चाहते ।
वैसा नहीं जैसा आप हैं ।
कयोकि वो आपको समझना ही नहीं चाहते ।
आपसी सामंजस्य
दो लोग एक से हो तो जिंदगी में एक अलग मज़ा आता
परंतु जिंदगी का असली मज़ा तब है जब दो अलग विचारधारा के लोग आपसी सामंजस्य से जीवन को नया रूप और आधार देते हैं ।
परंतु जिंदगी का असली मज़ा तब है जब दो अलग विचारधारा के लोग आपसी सामंजस्य से जीवन को नया रूप और आधार देते हैं ।
Saturday, 5 November 2016
उम्मीदें
उममीद करना और उममीद पूरी करना, दो अलग अलग बातें है।
हम किसी से उममीद तो लगा लेते हैं , परंतु किसी की उम्मीदों को पूरा करना भूलते चले जाते हैं ।
Subscribe to:
Comments (Atom)