Sunday, 26 November 2017

डर और सामना

एक महत्वपूर्ण और बड़ा प्रश्न...
हमें डर किस्से लगता है और हम किसका सामना करने से डरते हैं ??

उत्तर - खुद से ।

हमें खुद का सामना करने से डर लगता हैं ।

जिस दिन खुद का सामना करने की हिम्मत आ गई, दुनिया में कोई आपको हरा नहीं पाएगा ।

Sunday, 6 November 2016

खुशियाँ

कई बार हम जीवन में इतना कुछ खो चुके होते हैं कि अब छोटी-छोटी खुशियों की तरफ हाथ बढ़ाने से भी डर लगता है ।

दुनिया वाले

अक्सर दुनिया वाले आपको वैसा समझते हैं जैसा वो समझना चाहते हैं,
वैसा नहीं जैसा आप हैं ।
कयोकि वो आपको समझना ही नहीं चाहते ।

आपसी सामंजस्य

दो लोग एक से हो तो जिंदगी में एक अलग मज़ा आता
परंतु जिंदगी का असली मज़ा तब है जब दो अलग विचारधारा के लोग आपसी सामंजस्य से जीवन को नया रूप और आधार देते हैं ।

Saturday, 5 November 2016

उम्मीदें

उममीद करना और उममीद पूरी करना, दो अलग अलग बातें है। 
हम किसी से उममीद तो लगा लेते हैं , परंतु किसी की उम्मीदों को पूरा करना भूलते चले जाते हैं ।